Knowing Mouni's fans will feel a little bad, but then let's tell. The thing is that Mouni Roy will get married not in the country but abroad. Mouni and Sooraj are about to have a destination wedding. That's why the couple will be married to Dubai or Italy. After marriage, he will also hold a reception in Cooch Behar.
मौनी के फैंस को जान कर थोड़ा बुरा लगेगा, लेकिन फिर बता देते हैं. बात ये है कि मौनी रॉय की शादी देश में नहीं, बल्कि विदेश में होगी. मौनी और सूरज डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं. इसलिये कपल की शादी दुबई या फिर इटली से होगी. शादी के बाद वो कूचबिहार में रिसेप्शन भी रखेंगे.
#MouniRoy #MouniRoyHusband