Serial Gum Hai Kisi Ki Pyaar Mein star Aishwarya Sharma and Neil Bhatt are going to tie the knot today. For the past two days, Aishwarya Sharma and Neil Bhatt have been busy performing their wedding rituals. Aishwarya Sharma and Neil Bhatt completed their haldi and sangeet ceremonies last night. In this report, we are going to show you stunning pictures of Aishwarya Sharma and Neil Bhatt's Haldi and Sangeet Ceremony. During the Haldi ceremony, Aishwarya Sharma smeared Neil Bhatt with turmeric. This picture is proof of that. Fans are unable to recognize Aishwarya Sharma and Neil Bhatt in the picture
सीरियल गुम है किसी के प्यार में स्टार ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बीते 2 दिनों से ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट अपनी शादी की रस्मों को निभाने में जुटे हुए हैं। बीती रात ही ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने अपनी हल्दी और संगीत सेरेमनी को पूरा किया है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की हल्दी और संगीत सेरेमनी की शानदार तस्वीरें दिखाने वाले हैं। हल्दी की रस्म के दौरान ऐश्वर्या शर्मा ने नील भट्ट को हल्दी से पोत दिया। ये तस्वीर इस बात का सबूत है। तस्वीर में फैंस ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट को पहचान ही नहीं पा रहे हैं। हल्दी की रस्म के दौरान नील भट्ट अपनी होने वाली पत्नी के रंग में रंगे दिखे। इस तस्वीर में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट दोनों का चेहरा हल्दी से पुता नजर आ रहा है। संगीत सेरेमनी में खूब डांस करते दिखे नील भट्ट (Neil Bhatt) संगीत सेरेमनी में नील भट्ट ने जमकर डांस किया। इस तस्वीर में नील भट्ट अपने परिवार की लेडीज के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
#NeilAishwaryaWedding