बेंगलूरु. बसवनगुडी स्थित बुल टेम्पल रोड के आसपास दुकानें सजी हैं। मूंगफली के ढेर लगे हैं। यातायात का मार्ग बदल दिया गया है तो खरीदार आराम से घूम-घूम कर मोलभाव कर रहे हैं और मंूगफली खरीदी जा रही है। यह शहर का सदियों पुराना कडलेकाई परसे (मंूगफली मेला) है।