कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वेरिएंट को 'ओमीक्रॉन' (Covid new variant omicron) नाम दिया है. यह तेजी से म्यूटेट होता है और यही सबसे चिंता की बात है. वैज्ञानिकों का कहना है कि तेजी से म्यूटेशन होने की वजह से यह डेल्टा, डेल्टा प्लस और बाकी वेरिएंट से खतरनाक है. कोरोना की दूसरी लहर से सीख लेते हुए भारत सरकार भी इसको लेकर सतर्क हो गई है और एडवाइजरी जारी की है
#CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron