India vs New Zealand is going on the third day of play where India has shown a strong comeback after lunch. The beginning of the day was not that special for the Indian team as on the third day also the Indian bowlers were seen struggling on the field. But after lunch, India forced the Kiwi batsmen to dance on their bowling. The credit for India's return in this match will often have to be given to the spin bowler Patel, who has once again taken a paw in this match while bowling again today.
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरे दिन का खेल चल रहा है जहा भारत ने लंच के बाद ज़बरदस्त वापसी कर के दिखाई है। आज दिन की शुरुवात भारतीय टीम की उतनी ख़ास नहीं रही क्युकी तीसरे दिन भी भारतीय गेंदबाज़ मैदान पर संघर्ष करते दिखाई दिए। मगर लंच बाद भारत ने कीवी बल्लेबाज़ों को अपनी गेंदबाज़ी पर नाचने पर मजबूर कर दिया। भारत को इस मैच में वापसी का श्रेय फिरकी गेंदबाज़ अक्सर पटेल को देना होगा जिन्होंने आज फिर कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए एक बार फिर इस मैच में पंजा निकाला है।
#IndvsNZ #IndiavsNZLiveMatch #AxarPatel