Himachal Pradesh के Una जिले के Amb के किसान मुश्ताक गुज्जर ने Dragon Fruit उगाकर एक मिसाल पेश की है। अंब के आदर्श नगर में Dragon Fruit के पौधे उगाकर डेढ़ क्विंटल से अधिक पैदावार हासिल की है। खनिज पोटाश, calcium, antioxidant and anti aging तत्वों से भरपूर Dragon Fruit की बाजार में भारी मांग है। Dragon Fruit 200 रुपये प्रति किलो दाम पर बिक रहा है। दिल के मरीजों के लिए यह फल वरदान है।