In 2019, drama queen Rakhi Sawant surprised the fans when she shared her wedding pictures on social media. The most important thing in these wedding photos of Rakhi Sawant was that her husband's face was not shown. Ritesh's hand was only visible in a photo while performing the wedding ceremony. Due to not seeing the face of Rakhi Sawant's groom, questions were raised on the marriage of the actress. People called Rakhi's marriage fake and drama. Even after 2 years, many people consider Rakhi's marriage to be just a publicity stunt. But Riteish is about to come in front of the world, ending the wait of the people. Riteish is going to enter Bigg Boss house with Rakhi Sawant. Ever since the news of Rakhi and Ritesh going to BB15 has come to the fore, the excitement of the fans has increased. That's why we thought why not give us a glimpse of Ritesh without making you wait much longer. Yes, Ritesh has been entered in BB15. A person was seen in the live feed who is an unknown face. BB fans are considering this person as Ritesh.
2019 में ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने फैंस को तब हैरान किया था जब उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. राखी सावंत की इन वेडिंग फोटोज में सबसे खास बात ये थी कि उनके पति का चेहरा नहीं दिखाया गया था. शादी की रस्म निभाते हुए एक फोटो में रितेश का सिर्फ हाथ नजर आया था. राखी सावंत के दूल्हे का चेहरा नहीं दिखने की वजह से एक्ट्रेस की शादी पर सवाल खड़े हो गए थे. राखी की शादी को लोगों ने फर्जी और ड्रामा बताया. आज 2 साल बाद भी कई लोग राखी की शादी को बस पब्लिसिटी स्टंट ही मानते हैं. लेकिन लोगों का इंतजार खत्म करते हुए रितेश दुनिया के सामने आने वाले हैं. रितेश की बिग बॉस हाउस में राखी सावंत के साथ एंट्री होने वाली है. जबसे राखी और रितेश के बीबी15 में जाने की खबरें सामने आई हैं फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. इसलिए हमने सोचा क्यों ना आपको ज्यादा इंतजार ना कराते हुए रितेश से झलक दिखा दे. जी हां, बीबी15 में रितेश की एंट्री हो चुकी है. लाइव फीड में एक शख्स को देखा गया जो अनजाना चेहरा है. इस शख्स को बीबी फैंस रितेश मान रहे हैं.
#RakhiSawantHusbandFirstLook