Rakesh Tikait on Owaisi: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी को बेलगाम सांड बताया है। हैदराबाद में किसानों के एक सम्मेलन में टिकैत ने कहा कि बिना नाम लिए कहा कि वह देशभर में बीजेपी की मदद करते हैं। किसान नेता ने लोगों से कहा कि उन्हें हैदराबाद में ही बांधकर रखें।
राकेश टिकैत ने कहा, ''एक आपके यहां का बेलगाम बिना नाथ वाला सांड आपने छोड़ दिया है, बीजेपी की मदद करता घूम रहा है। उसको यहीं बांधकर रखो। वह देश में सबसे ज्यादा बीजेपी की मदद करता है।"
#RakeshTikait #AsadudsinOwaisi #UPElection2022