बॉडी शेमिंग कर रहे ट्रोलर्स को Rubina Dilaik ने लगाई फटकार, दिया मुंहतोड़ जवाब

NewsNation 2021-11-25

Views 25

टीवी सीरियल्स में किसी संस्कारी बहू के लुक में नज़र आने वाली बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) असल ज़िंदगी में बेहद बोल्ड हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. फैंस भी उनकी बोल्ड तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं. उन्हें फिट रहना कितना पसंद है, ये तो सभी जानते हैं. लेकिन लॉकडाउन में उन्होंने अपनी पसंद बदल ली और वेट गेन कर लिया. हालांकि, उनके फैंस को रुबीना का ये नया लुक कुछ खास पसंद नहीं आ रहा. जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. जिसके चलते रुबिना को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ रहा है. 
 
#RubinaDilaik #RubinaDilaikBodyShaming #RubinaDilaikHeavyWeight #RubinaDilaikAge #RubinaDilaikinstagram

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS