पाइप से निकलने लगे लाखोंं के नोट, अधिकारियों के उड़े होश।Karnataka ACB Raid Video। Karnataka ACB। Raid In Karnataka
#KarnatakaACBRaidVideo #KarnatakaACB #RaidVideo
कथित आय से अधिक संपत्ति की जांच के तहत बुधवार को कर्नाटक एसीबी ( Karnataka ACB) ने राज्य भर के 60 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान विभिन्न विभागों के 15 सरकारी अधिकारियों की तलाशी ली गई। लोक निर्माण विभाग की संयुक्त अभियंता शांता गौड़ा बिरदार के घर के ड्रेनेड पाइपलाइन की जांच के दौरान टीम को उसमें से पैसे निकलते हुए दिखाई दिए।