#SIRecruitment #HPSC #Haryana
Haryana Public Service Commission की Dental Surgeon HCS प्राथमिक परीक्षा के बाद अब Haryana Public Service Commission की Haryana Police sub Inspector Recruitment Exam में भी Scam सामने आया है। इसका खुलासा तहसीलदार हस्ताक्षरित शपथ पत्र देने आए चयनित अभ्यर्थियों के दोबारा से Biometric निशान लेने से हुआ है। कई अभ्यर्थियों के Thumb के निशान का मिलान परीक्षा के समय के निशान से नहीं हुआ।