UP Assembly Election : CAA, NRC पर यूपी को Shaheenbagh बनाने की धमकी क्यों दे रहे हैं असदुद्दीन ओवैसी

TimesInternet 2021-11-23

Views 1

कृषि कानूनों (Farm Laws ) की वापसी ने AIMM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi) और महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti ) जैसे नेताओं को सियासत चमकाने का नया मौका दे दिया है। खास तौर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UB Election 2022) में मुसलमान वोट ( Muslim Votes in UP ) पाने के लिए भड़काऊ भाषणों का दौर चल पड़ा है। ओवैसी ने बाराबंकी में कहा कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स ( NRC) को वापस नहीं लेती तो मैं फिर शाहीनबाग बना दूंगा। आखिर कृषि कानूनों और सीएए में समानता दिखाने की कोशिश क्यों हो रही है? क्या अल्पसंख्यकों को डराकर फिर से वोट पाने की कांग्रेस परंपरा को ओवैसी आगे बढ़ा रहे हैं। जनता को गुमराह करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। सीएए से किसी भारतीय नागरिक का अहित नहीं हो रहा है। यूपी चुनाव में इस तरह की कोशिश का जवाब जनता जरूर देगी।

#UPElection #AsaduddinOwaisi #CAA

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS