बिग बॉस 15 (Bigg Boss15)में नए- नए धमाके होते हुए नजर आ रहे हैं. अक्सर शो में कुछ ऐसा होता है जो सभी को हैरान कर देता है. अब शो में टॉप 5 कंटस्टेंट की लिस्ट भी धीरे- धीरे कर सामने आ गई है. हुआ यू था बिग बॉस मे इस बार के वीकेंड का वार एपिसोड में प्रेस कांफ्रेंस रखी गयी थी. इस दौरान मीडिया वाले भी शो में आए थे और जिसमें उन्होनें टॉप 5 कंटेस्टेंट का खुलासा किया था.
#BiggBoss15 #karankundra #TejasswiPrakash #PratikSehajpal #JayBhanushali