#ModiYogiPicViral #YogiAdityanath #PMModi
UP के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने रविवार को PM Modi के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने एक कविता भी शेयर की है । जिसकी पहली लाइन है 'हम निकल पड़े हैं प्रण करके...'तो वहीं इसी तसवीर पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है । अखिलेश ने कह कि 'दुनिया की ख़ातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है. बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ क़दम संग चलना पड़ता है