Travel: अकेले घूमने के लिए खूबसूरत देश

NewsNation 2021-11-21

Views 1

दुनिया भर में लोगों की बढ़ती संख्या के साथ COVID-19 के खिलाफ टीकाकरण हो रहा है. घर में रह कर हर इंसान बोर हो चुका है. कुछ लोग पहले से ही ऐसे देशों की तलाश कर रहे हैं, जहां कोई  COVID-19 मामले नहीं हैं. कोरोना (corona) महामारी से लगे lockdown के बाद अधिकतर लोग अकेले दुनिया (world) की यात्रा (travel) करना चाहते है. हालांकि हाल ही में यह घोषणा की गई है कि पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्ति कम जोखिम पर यात्रा कर सकते हैं. कुछ देश ऐसे है जो अकेले घूमने (alone travelling) के लिए बेहद खूबसूरत और खास है. जो लोग अकेले घूमने में दिलचस्पी रखते हैं उनके लिए हमने एक लिस्ट तैयार की है जिसको पढ़कर आप भी उन देशों का लुफ्त उठा सकते हैं और अकेले भी घूम सकते हैं. 
#Travel #BeautifulCountries #ToursAndTravel #WorldTour

Share This Video


Download

  
Report form