इस शनिवार एक बड़ी खबर सामने उभर के आ रही है. आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. आमिर खान की फिल्म ‘Lal Singh Chaddha’ की रिलीज़ डेट को आधिकारिक तौर पर स्थगित कर दिया गया है. Valentine’s Day 2022 पर रिलीज होने वाली फिल्म अब बैसाखी 2022 (Baishakhi 2022) पर रिलीज़ होगी. आमिर खान प्रोडक्शंस (Aamir Khan Productions) ने आमिर और करीना के नए पोस्टर (poster) के साथ इस खबर को सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट किया है.
#AamirKhan #LalSinghChaddha #KareenaKapoor #AamirKhanProductions