World Children's Day| Mobiles,Gadgets Will Remain Closed Under The Campaign|बंद रहेंगे मोबाइल फोन

Amar Ujala 2021-11-20

Views 18

आज विश्व बाल दिवस है और इस मौके पर दुनिया भर में एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 1 घंटे के लिए अभिभावकों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दूर रहना होगा। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण समय देना और परिवार के बीच वक्त बिताने का है।
इस अभियान को आयोजित करने वाली संस्था पेरेंट्स सर्कल है जिसने यह बताया है कि विश्व बाल दिवस के मौके पर 5 करोड़ से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ सकते हैं। पेरेंट्स सर्कल ने यह भी बताया 1 घंटे के लिए सभी अभिभावक अपने अपने गैजेट बंद रखेंगे और अपने बच्चों को समय देंगे।

Share This Video


Download

  
Report form