आज विश्व बाल दिवस है और इस मौके पर दुनिया भर में एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 1 घंटे के लिए अभिभावकों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दूर रहना होगा। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण समय देना और परिवार के बीच वक्त बिताने का है।
इस अभियान को आयोजित करने वाली संस्था पेरेंट्स सर्कल है जिसने यह बताया है कि विश्व बाल दिवस के मौके पर 5 करोड़ से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ सकते हैं। पेरेंट्स सर्कल ने यह भी बताया 1 घंटे के लिए सभी अभिभावक अपने अपने गैजेट बंद रखेंगे और अपने बच्चों को समय देंगे।