It is normal to have gas in the stomach. It is an important part of your digestion and everyone has this problem. Most people take out gas five to 15 times a day. However, if you feel that you make more gas than other people, then there may be some special reasons behind it. Due to this you may have pain or other problems.
पेट में गैस बनना सामान्य है. यह आपके पाचन का अहम हिस्सा है और हर किसी को ये समस्या होती है. ज्यादातर लोग दिन में पांच से 15 बार गैस निकालते हैं. हालांकि अगर आपको लगता है कि आपको और लोगों की तुलना में इससे ज्यादा गैस बनती है तो इसके पीछे कुछ खास वजहें हो सकती हैं. इसकी वजह से आपको दर्द या अन्य दिक्कतें हो सकती हैं.
#PetMeHameshaGasBanana