आईपीएल 2022 की तैयारी जारी है. आईपीएल में इस बार फिर से दस टीमें खेलती हुई नजर आने वाली हैं. जो आठ टीमें पहले से खेल रही थीं, वो तो खेल ही रही हैं, साथ ही लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई टीमें भी शामिल हो रही हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब आईपीएल में दस टीमें खेल रही हों, इससे पहले साल 2011 में भी आईपीएल में दस टीमें थीं. हालांकि बाद में फिर आठ टीमें हो गईं. ठीक दस साल बाद फिर से दस टीमें हो गई हैं. आईपीएल के अब तक 14 साल हो गए हैं और अब हम 15वें साल में प्रवेश कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जनवरी 2022 में मेगा ऑक्शन होगा, इसके बाद मार्च के आखिर में या फिर अप्रैल से आईपीएल का सीजन शुरू हो जाएगा. इन 14 सालों में कई टीमें आईं और चली गईं, वहीं कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जो पहले आईपीएल से लगातार अभी तक खेल रही हैं. लेकिन इस साल जब दो नई टीमों का ऑक्शन हुआ तो कमाल ही हो गया. इस साल ऐसा हुआ, जिसका अंदाजा भी शायद नहीं था. इस साल हमें आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम मिली. इस टीम की कीमत इतनी है कि जानकार आपके भी होश उड़ जाएंगे.