वायुसेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश। IAF Mi-17 Helicopter Crash Landed In Arunachal Pradesh।
#Mi-17HelicopterCrash #ArunachalPradesh #HelicopterCrashNews
भारतीय वायुसेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। गनीमत की बात रही कि हेलीकॉप्टर में दोनों पायलट और तीन क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। भारतीय वायुसेना यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर लंबे समय से इस्तेमाल में नहीं था। गुरुवार को जब पायलट ने इसे उड़ान भरने की कोशिश की तो यह क्रैश कर गया। घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हादसे के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे।