CryptoCurrency में निवेश को लेकर लोगों का रुझान इस कदर बढ़ रहा है सरकार अब इसपर कोई ठोस कदम ले सकती है। सूत्र बता रहे हैं कि सरकार इस पर नियामक लाने की तैयारी में है यानी अब भारत में भी CryptoCurrency सरकारी नियमों के साथ वैध किया जाए। भले ही विश्व के दूसरे देशों में क्रिप्टो करेंसी में निवेश धड़ल्ले से हो रहा हूं लेकिन भारत में अभी इसके प्रति लोगों की गंभीरता कम है। इसकी वजह आप ये मान सकते हैं क्योंकि आए दिन क्रिप्टो करेंसी की से जुड़ी खबरें सुर्खियों में रहती हैं जिसमें 1 दिन में निवेशक आम से खास बनता है और रातों-रात कंगाल भी हो जाता है। क्रिप्टोकरंसी अगर भारत में आती है तो इसका क्या भविष्य है इस पर हमने जानकारों से बातचीत की।