MP: Family Ostracised For Not Donating Land For Temple in Guna | पंचायत का हैरान करने वाला फरमान

Amar Ujala 2021-11-17

Views 0

Madhya Pradesh के GUNA में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक परिवार ने मंदिर के लिए जमीन नहीं दी तो पंचायत ने उसका बहिष्कार कर दिया और पूरे गांव से उसका बहिष्कार करने का फैसला सुनाया। समाज के दूसरे लोगों से इस परिवार से संबंध रखने को भी मना कर दिया गया। पंचायत का अजीबोगरीब फरमान सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे ।पंचायत के फरमान के अनुसार यदि यह परिवार समाज में वापस लौटना चाहता है तो इसे जूता सिर पर रखना होगा और पगड़ी पैरों में, इसके अलावा गोमूत्र भी पीना होगा, साथ ही पुरुषों को दाढ़ी भी कटवानी होगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS