#Karnal #70kgStone #StrangeIncident
Karnal में एक Strange Incident सामने आया है। National Highway - 44 पर जा रही एक Scorpio Car पर आसमान से 70 kg Stone गिरने की घटना ने सनसनी फैला दी। Driver का दावा है कि उसने 25 से 30 फुट की ऊंचाई पर Stone को अपनी ओर आते देखा और उसने तुरंत ब्रेक लगा दिए, जिससे पत्थर Car पर गिरने की बजाए बोनट के अगले हिस्से से टकराया और गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।