Actress Parineeti Chopra is shooting for her upcoming film in Kargil these days amidst the bitter cold. Meanwhile, he has remembered his Maldives vacation. By sharing a picture from the gallery of those memories, he has expressed the feelings of his heart. Parineeti has shared her stunning photo while taking a sunbath in Yellow Monocony. In this picture, the actress is seen enjoying the sun on the wooden poolside by the sea. He has expressed his heart in its caption. She writes- 'God, I am missing the ocean! Yes, I know that it has been only one month. On this photo of her, the brother of the actress, Shivang Chopra, pulling her leg, wrote - Gyan do bro, Gyan... Parineeti had a wonderful time with family in Maldives last month. He shared another photo of himself in this yellow monocony, which became quite viral. In this Maldives trip, he also took a seven-day scuba diving experience. After Maldives vacation, Parineeti returned to her work.
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों करगिल में कड़ाके की ठंड के बीच अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इस बीच उन्हें अपने मालदीव वेकेशन की याद आ गई है. उन यादों की गैलरी में से एक तस्वीर साझा कर उन्होंने अपने दिल के जज्बात बयां किए हैं. परिणीति ने येलो मोनोकनी में सनबाथ लेते हुए अपनी स्टनिंग फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस समंदर किनारे वुडन पूलसाइड पर धूप का आनंद लेती नजर आ रही हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में दिल की बात जाहिर की है. वे लिखती हैं- 'God, मैं Ocean को मिस कर रही हूं! हां मैं जानती हूं कि अभी बस एक ही महीना हुआ है.' उनकी इस फोटो पर एक्ट्रेस के भाई शिवांग चोपड़ा ने उनकी टांग खिंचाई करते हुए लिखा- ज्ञान दो ब्रो, ज्ञान... परिणीति ने पिछले महीने मालदीव में फैमिली के साथ शानदार समय बिताया था. उन्होंने इसी येलो मोनोकनी में अपनी एक और फोटो शेयर की थी, जो काफी वायरल हुई थी. इस मालदीव ट्रिप में उन्होंने सात दिनों का स्कूबा डाइविंग एक्सपीरियंस भी लिया था. मालदीव वेकेशन के बाद परिणीति अपने काम पर लौट आई थीं.
#ParineetiChopraBoldLook