#Jhajjar #Haryana #police
Delhi-NCR क्षेत्र में Air Pollution को रोकने के लिए NGT द्वारा पुराने Vehicles को चलाने पर Ban लगाई गई है। निर्धारित समय अवधि पूर्ण कर चुके पुराने वाहनों के संचालन के संबंध में Supreme Court की ओर से भी निर्देश जारी किए गए थे। इसी कारण Jhajjar द्वारा वाहन चालकों को पुराने Vehicles के संचालन को रोकने के प्रति Aware करने के लिए विशेष Checking Campaign चलाया गया है।