Rajkummar Rao के लिए Wife Patralekhaa का चुनरी पर Printed Special Note | Boldsky

Boldsky 2021-11-16

Views 1

New Delhi: Rajkummar Rao Patralekhaa Wedding finally tied the knot. On November 15, the couple took seven rounds at Sukhvilas in Chandigarh. Fans are congratulating this new couple from all over. Social media is filled with very beautiful pictures of both. Seeing these photos of Rajkumar and Patralekha, it is clear that how happy they are to have each other’s support.Patralekhaa was looking very beautiful in the bride’s couple. But people’s attention went to the actress’s chunari, in which something is written in Bengali language. On seeing this, people started taking the help of Google Baba and found out the promise of Patralekha which he had made for the prince in his chunari. Patralekha had written – ‘Amar Poran Bhaura Bhalobasa Ami Tome Somorpon Korilam’, which in Hindi means – ‘With a heart full of love, I entrust myself to you.’ This promise is really beautiful.

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर को चंडीगढ़ स्थ‍ित द ओबेरॉय सुखव‍िलास स्पा रिजॉर्ट में शादी कर ली है. कपल ने अपनी वेड‍िंग फोटोज शेयर कर फैंस के साथ अपनी खुशी बांटी है. सोशल मीड‍िया पर साझा ये तस्वीरें उनकी खुशी को बयां करने के लिए काफी है. होठों पर मुस्कुराहट और चेहरे पर रौनक, उनके इस खास दिन पर कपल का हाल-ए-दिल बयां कर रही है. उनके इस पोस्ट से कहना गलत नहीं होगा कि पत्रलेखा, राजकुमार की रानी बनकर बेहद खुश हैं. उन्होंने अपनी चुनर में भी पति के लिए दिल की गहरी बात प्र‍िंट करवाई थी. लिखा- 'प्यार से भरे इसे दिल के साथ, मैं खुद को तुम्हें सौंपती हूं.' यह पत्रलेखा के चुनरी की ओट पर बंगाली भाषा में प्र‍िंटेड देखा जा सकता है. पत्रलेखा ने शादी के लिए गहरा लाल रंग का जोड़ा चुना था. लाल साड़ी के साथ लाल चुनर, कुंदन की हेवी जूलरी, नाक में प्यारा सा नथ और माथे पर ब‍िंदी-कुमकुम लगाए, दुल्हन के रूप में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने बंगाली रीत‍ि को मानते हुए हाथों और पैरों में मेहंदी के बजाय आलता लगाया था.

#PatralekhaaChunariPrint

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS