मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मुगलों ने इस देश को अपना बनाया। देश को बनाया। अंग्रेजों ने कहा हम राज करने आए हैं लेकिन मुगलों ने ऐसा नहीं किया। जिसे हम बाबर की औलाद कहते हैं। वही बाबर भारत आया। वह सिर्फ चार साल 1526 से 1530 तक भारत में रहा।
#Manishankaraiyar #ManishankaraiyarOnMughals #Congress