राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस पर भोपाल आ रहे पीएम मोदी (PM Modi) का सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने स्वागत किया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर वार किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने इतिहास को गलत ढंग से पढ़ाया है। आजादी की लड़ाई के इतिहास को भी केवल एक खानदान का इतिहास बना दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं, उन्होंने जनजातीय योद्धाओं की भूमिका को सामने लाया है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने आदिवासी योद्धाओं के योगदान को सही ढंग से देश के सामने रखा है। भारत माता पर इन शहीदों का जो कर्जा था, उसे पीएम मोदी ने उतारा है।