The performance that was expected from the Indian team in this year's T20 World Cup did not show the same game. India was considered a strong contender for victory till the start of the World Cup this year. But far from winning, India could not even play the semi-finals and was eliminated from the group stage itself. The entire Indian team and selector have been blamed for this defeat, who fielded the wrong team in the T20 World Cup. Now after this defeat, India's legendary batsman Yuvraj Singh has been seen enjoying Virat Kohli.
इस साल हुए टी20 विश्व कप में भारतीय टीम से जिस प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी उन्होंने वैसा खेल नहीं दिखाया। भारत इस साल विश्व कप शुरू होने से पहले तक जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। मगर जीतना तो दूर की बात भारत सेमीफाइनल भी नहीं खेल सका और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया। इस हार के लिए पूरी भारतीय टीम और चयनकर्ता को ज़िम्मेदार ठहराया गया है जिन्होंने गलत टीम को टी20 विश्व कप में उतारा। अब इस हार के बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज सिंह विराट कोहली के मज़े लेते दिखाई दिए है।
#T20WorldCup2021 #YuvrajSingh #ViratKohli