आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करते केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ।।
आजमगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह ने जिले को राज्य विश्वविद्यालय की सौगात दी है. गौरतलब है कि बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने के बाद विश्वविद्यालय का वादा किया था. उसकी मांग काफी दिनों से की जा रही थी. आज केंद्रीय गृहमंत्री ने विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रतिनिधित्व करते हैं.