देहरादून, 13 नवंबर। उत्तराखंड में चुनाव से पहले दलबदल को लेकर आए दिन नए नामों को लेकर चर्चा तेज है। इस बीच गंगोत्री सीट से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के एक बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। विजयपाल सजवाण ने दलबदल को लेकर चल रहे उनके नामों की चर्चा पर विराम लगाते हुए दावा किया है कि वे 2016 के बगावत प्रकरण के दौरान भाजपा में नहीं गए तो अब क्या जाएंगे। उनका दावा है कि उन्हें 10 करोड़ और मंत्री पद का लालच दिया गया था। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के काफी करीबी माने जाते हैं। ऐसे में चुनाव से पहले विजयपाल सजवाण ने विजय बहुगुणा की इमेज और उनके दावे भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। इससे भाजपा की मुसीबतें बढ़ना तय है।