Shamita के साथ फिज़िकल हुई Afsana, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन 

NN Bollywood 2021-11-11

Views 16

बिग बॉस 15  (Bigg Boss 15) के घर में कंट्रोवर्सी आम बात है. जिसे देखकर लोग बोर हो गए हैं. लेकिन आने वाला एपिसोड दर्शकों के लिए काफी खास होने वाला है. क्योंकि ये एपिसोड खूब शॉकिंग सीन्स और ड्रामे से भरपूर होने वाला है. शो में कई ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे. फैंस शो का प्रोमो देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. उन्हें आने वाले एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार है. शो के प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि अफसाना खान को घर से बाहर निकाल दिया गया है. ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर अफसाना को घर से बाहर निकालने के पीछे कारण क्या है? इस बीच खबरें आ रही हैं कि अफसाना  (Afsana Khan) को घर से बाहर निकालने के पीछे दो कारण हो सकते हैं. पहला अफसाना  (Afsana Khan) शमिता  (Shamita Shetty) के साथ फिज़िकल हुई और दूसरा अफसाना को पैनिक अटैक आना. 
#BiggBoss15 #WeekendKaVaar #BiggBossPromo  #BiggBoss15Today

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS