कांग्रेस के नेता Salman Khurshid एक बूार फिर विवादों में है और इस बार विषय है उनकी नई किताब। अपनी पुस्तक में सलमान खुर्शीद ने लिखा है कि हिंदुत्व का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए होता है और सिर्फ चुनावी रैलियों में ही इसका जिक्र किया जाता है। सलमान खुर्शीद ने आगे लिखा है कि हम जिस हिंदुत्व को जानते हैं राजनीतिक तौर पर हर पैमाने में आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों के राजनीतिक रूप जैसा है।