In this year's T20 World Cup, the Indian showed a very disappointing performance and after 9 years has been out without playing any ICC event semi-finals. There were many Indian players in this World Cup who have not performed well and now they can be dropped from next year's T20 World Cup. Among these players, there are 3 such players whose name is appearing first. In which the names of Hardik Pandya, Varun Chakraborty and Bhuvneshwar Kumar are included.
इस साल हुए टी20 विश्व कप में भारतीय ने काफी निराशा जनक प्रदर्शन कर के दिखाया और 9 साल के बाद बिना किसी ICC इवेंट का सेमीफइनल खेले ही बाहर हो गई है। इस विश्व कप में कई भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर के नहीं दिखाया है और अब जिन्हे अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से बाहर किया जा सकता है। इन खिलाड़ियों में 3 ऐसे खिलाड़ी है जिनका नाम सबसे पहले दिखाई दे रहा है। जिसमे हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है।
#T20WorldCup2022 #IndianPlayers #BCCI