Chhath Puja Sandhya Arghya 2021 Date and Puja Timings: Chhath festival is celebrated every year on Kartik Shukla Shashthi . This time this date is falling on 10th November. Mainly this festival is celebrated in Bihar, Jharkhand and Eastern Uttar Pradesh. In this festival, the Sun God and Chhathi Maiya are worshiped and offered Arghya by observing a fast for 36 hours. It is believed that by performing Chhath Puja every wish is fulfilled. Especially this fast is kept for the children. It is said that for those who are deprived of child happiness, this fast proves to be a boon. Know the worship method, material, offerings and Mantra of Chhath festival.
Chhath Puja Sandhya Arghya 2021 Date and Puja Timings: छठ पर्व हर साल कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाया जाता है। ये तिथि इस बार 10 नवंबर को पड़ रही है। मुख्य रूप से इस पर्व को बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। इस पर्व में 36 घंटे निर्जला व्रत रख सूर्य देव और छठी मैया की पूजा और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है। मान्यता है छठ पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती हैं। खासकर इस व्रत को संतानों के लिए रखा जाता है। कहते हैं जो लोग संतान सुख से वंचित हैं उनके लिए ये व्रत वरदान साबित होता है। जानिए छठ पर्व की पूजा विधि, सामग्री, प्रसाद और मंत्र ।
#ChhathPuja2021