मंगलवार ( tuesday) का दिन पवन पुत्र हनुमान( hanumaan) का होता है. आज के दिन लोग इन्हे सिन्दूर से सजाते हैं. मान्यता है कि इन्हे मंगलवार ( tuesday)को सिन्दूर चढ़ाने से सारी मनोकामना पूरी होती है. ज़िन्दगी में अटके काम बनने लगते हैं. मंगलवार( tuesday) का संबंध जहां मंगल ग्रह से भी है. इतना ही नहीं मंगल को ऊर्जा का कारक माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ख़ास उपाए करने से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं. #newsnationtv, #tuesday, #religion, #sharddha