There is a lot of politics going on in the border areas of Punjab to increase the jurisdiction of the Border Security Force (BSF). The Punjab government is opposing this decision of the Center. Meanwhile, senior Congress leader Manish Tewari has questioned the intention of his own party's government led by Charanjit Singh Channi. Why has the Centre's notification not been challenged in the Supreme Court till now?
पंजाब (Punjab) के सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ (BSF) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने केंद्र (Modi govt) के इस फैसले का विरोध कर रही है। इस बीच कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) के नेतृत्व वाली अपनी ही पार्टी की सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र की अधिसूचना को उच्चतम न्यायालय में चुनौती क्यों नहीं दी गई?
#Punjab #BSF # ManishTewari