Demonetization के 5 साल, जब ATM की लाइन में लग गया था सारा देश, कितना पूरा हो पाया नोटबंदी का मकसद

Jansatta 2021-11-08

Views 593

5 Years of Demonetization: 8 नवंबर 2016, रात 8 बजे पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन दिया और उसी मध्यरात्रि 12 बजे से एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट, रद्दी कागजों में बदल गए। अगली सुबह सारा देश बैंकों (Banks) और एटीएम (ATM) के सामने कतार लगाकर खड़ा था। नोटबंदी के पीछे सरकार (Modi Government) ने काला धन (Black Money) खत्म करने, कैश लेनदेन की जगह डिजिटल लेनदेन (Digital Transition) को बढ़ावा देने और आतंकवाद पर चोट करने जैसे मकसद बताए थे। नोटबंदी के 5 साल बाद, जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में हम एक नजर डाल रहे हैं मोदी सरकार के दावे और उनमें मिली कामयाबी या नाकामी पर...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS