Sameer Wankhede : Nawab Malik ने समीर वानखेड़े की साली पर लगाए बड़े आरोप। Aryan Khan Drugs Case।
#SameerWankhede #NawabMalik #AryanKhanDrugsCase
आर्यन खान ड्रग केस में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। अब यह मामला पूरी तरह से समीर वानखेड़े बनाम नवाब मलिक के बीच हो चुका है। नवाब मलिक शुरू से ही एनसीपी अधिकारी पर हमलावर हैं। अब सोमवार को उन्होंने नया खुलासा किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर समीर वानखेड़े की साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर पर ड्रग व्यापार में लिप्त होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में पुणे कोर्ट में लंबित चल रहे मामले के सबूत भी पेश किए हैं।