Tamilnadu Rain: तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। इसके मद्देनजर पीएम मोदी (PM Modi) ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की और राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर बनी स्थिति पर चर्चा की। केंद्र की ओर से बचाव और राहत कार्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में पिछली रात भर भारी बारिश होने के कारण हालत बिगड़ गई है। चेन्नई में बाढ़ की चेतावनी दी गई है।