Chhath Puja 2021: छठ पूजा नहाय खाय के दिन जरूर खाएं ये 1 चीज | Boldsky

Boldsky 2021-11-08

Views 562

Chhath, the festival of faith and sun worship has started from today. Today is the first day of Chhath. This day has a special significance in Chhath festival, so let us tell you about Nahay Khay. The four-day Chhath festival begins with the Chaturthi of Shukla Paksha of Kartik month. On this day, fasting starts with a complete purification, hence eating a bath on the first day of Chhath has special significance. Devotees who perform Chhath on this day, that is, fasting, take a holy bath and eat sattvik food. After that he eats food only after the completion of Chhath, hence it is called Nahay Khay. Apart from this, the special prasad offered in Chhath, which is called Thekua, is washed and dried.

आस्था तथा सूर्योपासना का पर्व छठ आज से शुरू हो गया है। आज छठ का पहला दिन नहाय खाय है। इस दिन का छठ पर्व में खास महत्व है तो आइए हम आपको नहाय खाय के बारे में बताते हैं। इस दिन छठ करने वाले श्रद्धालु अर्थात व्रती शुद्धता पूर्वक स्नान कर सात्विक भोजन करता है। उसके बाद वह छठ सम्पन्न होने के बाद ही भोजन करता है इसलिए इसे नहाय खाय कहा जाता है। इसके अलावा इस दिन छठ में चढ़ने वाला खास प्रसाद जिसे ठेकुआ कहते हैं उसके अनाज को धोकर सुखाया भी जाता है। नहाय खाय के दिन से घर की साफ- सफाई होती है। आज के दिन घर में छठ करने वाला व्रती सात्विक भोजन करता है। उस दिन से घर में भोजन में लहसुन-प्याज का इस्तेमाल नहीं होता है। इस दिन व्रती केवल एक बार भोजन करता है। नहाय खाय के दिन व्रती तैलीय चीजें जैसी पूरी और पराठे का सेवन नहीं करता है। साथ ही घर के अन्य सदस्य व्रत करने वाले को भोजन करने के बाद ही अन्न ग्रहण करते हैं। इसके अलावा आमतौर पर घर में बिस्तर पर नहीं सोता बल्कि वह चार दिन तक जमीन पर सोता है।

#ChhathPuja2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS