The T20 World Cup started on 17 October in which 16 teams participated. Out of those 16, 4 teams were eliminated from the clean qualifiers. After which the remaining teams got a chance to play in the Super 12. But today even 4 of them have gone ahead and kept it towards the semi-finals. Winning the match played on Sunday, New Zealand's team has written its name in the last place of the semi-finals and now India's journey has also ended with this World Cup.
टी20 विश्व कप की शुरुवात 17 अक्टूबर से हुई थी जिसमे 16 टीमों भाग लिया था। उन 16 में से 4 टीमों का पत्ता साफ़ क्वालीफायर्स से ही हो गया था। जिसके बाद बची बाकि टीमों को सुपर 12 में खेलने का मौका मिला था। मगर आज उनमे से भी 4 टीम अब आगे बढ़ गई है और सेमीफाइनल की तरफ रख कर गई है। रविवार को खेले गए दोपहर के मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने जीत हासील करते हुए सेमीफाइनल की बची आखिर जगह पर अपना नाम लिख दिया है और अब इसी के साथ भारत का सफर भी इस विश्व कप से समाप्त हो गया है।
#T20WorldCup2021 #PakvsScoWC2021 #T20WCSemiFinal