The differences of the top leaders of Bengal BJP have come to the fore since the TMC's crushing defeat in the West Bengal assembly elections. Not only is the stampede going on in Bengal BJP, but top leaders are also attacking each other from public forums. Ahead of the BJP National Executive meeting in Delhi today, party vice-president Dilip Ghosh has surprised everyone by saying that soon big changes can be seen in the Bengal BJP at the organizational level.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में टीएमसी के हाथों मिली करारी हार के बाद से ही बंगाल बीजेपी के शीर्ष नेताओं के मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. बंगाल बीजेपी में न सिर्फ भगदड़ जारी है बल्कि शीर्ष नेता एक-दूसरे पर सार्वजनिक मंचों से हमले भी कर रहे हैं. दिल्ली में आज बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पार्टी उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने ये कहकर सबको चौंका दिया है कि जल्द ही बंगाल बीजेपी में संगठन के स्तर पर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
#WestBengal #BJP #DilipGhosh