VVS Laxman may become the head of national cricket academy | वनइंडिया हिंदी

Views 744

Sourav Ganguly, the current President of the Board of Control for Cricket in India and former captain of Team India, has always emphasized that former India cricketers can help take the game further by coming into the system. As BCCI head, he persuaded Rahul Dravid to become the head coach of Team India. Apart from this, he is now keen to make VVS Laxman the head of the National Cricket Academy.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि भारत के पूर्व क्रिकेटर सिस्टम में आकर इस खेल को और आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। बीसीसीआई प्रमुख के रूप में उन्होंने राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए राजी किया। इसके अलावा वह अब वीवीएस लक्ष्मण को राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी का प्रमुख बनाए जाने के इच्छुक हैं।

#BCCI #NCA #VVSLaxman

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS