#Maharashtra #CivilHospitalAhmednagar #AhmednagarCivilHospital #FireBrokeAtCivilHospital
Maharashtra के Ahmednagar के Civil Hospital ICU Ward में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई है। इस आग में अब तक 10लोगों की मौत हो गई है। वहीं 13 -14 लोगों के जख्मी होने की भी खबर है। आग से झुलसे लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है। 20 से ज्यादा लोगों को पास के एक अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।