बार बार चेहरा धोने से क्या होता है, Wrinkles से लेकर Dryness तक | Boldsky

Boldsky 2021-11-06

Views 14

To keep the face clean, if you do facewash again and again, then do not do it at all. Because frequent face washing can seriously damage the skin. Because frequent washing of the face removes the natural oils of the skin and increases the dryness in the skin. Even if your skin is oily. Here are some other ways for you to protect oily skin from stickiness. While some important tips are also being given for dry and normal skin. How much face wash is good for skin? The face should be washed only twice a day. Especially face wash should not be used more than twice. When you wake up in the morning, wash your face with only fresh water and clean it. Even if your skin is very oily, you should clean the face with only water and after that apply rose water on the skin. This will give both freshness and cleaning feeling.

चेहरे का साफ रखने के लिए अगर आप बार-बार फेसवॉश करते हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें। क्योंकि बार-बार चेहरा धोना त्वचा को भयानक रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। क्योंकि बार-बार चेहरा धोने से स्किन के नैचरल ऑइल निकल जाते हैं और त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है। फिर चाहे आपकी स्किन ऑइली ही क्यों ना हो। ऑइली स्किन को चिपचिपाहट से बचाने के लिए आपको कुछ दूसरे तरीके यहां बताए जा रहे हैं। जबकि ड्राई और नॉर्मल स्किन के लिए भी कुछ जरूरी टिप्स दिए जा रहे हैं। How much face wash is good for skin? दिन में केवल दो बार ही चेहरा धोना चाहिए। खासतौर पर फेसवॉश का उपयोग दो बार से अधिक नहीं करना चाहिए। जब आप सुबह सोकर उठें तो अपना चेहरा केवल ताजे पानी से धोकर साफ करें। यदि आपकी स्किन बहुत ऑइली है तब भी आप चेहरे को सिर्फ पानी से साफ करें और इसके बाद गुलाबजल त्वचा पर लगा लें। इससे फ्रेशनेस और क्लीनिंग दोनों फील होंगी।

चेहरे का साफ रखने के लिए अगर आप बार-बार फेसवॉश करते हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें। क्योंकि बार-बार चेहरा धोना त्वचा को भयानक रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। क्योंकि बार-बार चेहरा धोने से स्किन के नैचरल ऑइल निकल जाते हैं और त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है। फिर चाहे आपकी स्किन ऑइली ही क्यों ना हो। ऑइली स्किन को चिपचिपाहट से बचाने के लिए आपको कुछ दूसरे तरीके यहां बताए जा रहे हैं। जबकि ड्राई और नॉर्मल स्किन के लिए भी कुछ जरूरी टिप्स दिए जा रहे हैं। How much face wash is good for skin? दिन में केवल दो बार ही चेहरा धोना चाहिए। खासतौर पर फेसवॉश का उपयोग दो बार से अधिक नहीं करना चाहिए। जब आप सुबह सोकर उठें तो अपना चेहरा केवल ताजे पानी से धोकर साफ करें। यदि आपकी स्किन बहुत ऑइली है तब भी आप चेहरे को सिर्फ पानी से साफ करें और इसके बाद गुलाबजल त्वचा पर लगा लें। इससे फ्रेशनेस और क्लीनिंग दोनों फील होंगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS