Corona virus is not over yet. Despite the vaccine, Europe remains the epicenter of the corona epidemic. Corona cases are once again increasing in Europe. Which has worried the whole world. The World Health Organization (WHO) has issued a warning regarding the rising corona case in Europe. The World Health Organization has alerted 53 countries in Europe and Central Asia, expressing the danger of another wave of corona.
कोरोनावायरस (Coronavirus) अभी खत्म नहीं हुआ है। वैक्सीन के बावजूद भी यूरोप कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का केंद्र बना हुआ है। यूरोप में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. यूरोप में बढ़ते कोरोना केस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World health Organization) यानी WHO ने चेतावनी जाहिर की है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने यूरोप और मध्य एशिया के 53 देशों में कोरोना की एक और लहर आने के खतरे का अंदेशा जताते हुए अलर्ट किया है।
#EuropeNews #Coronavirus #WHO