T20 WC 2021: NZ batsman scored 67 runs in last 4 overs, smashed every Nam bowler | वनइंडिया हिन्दी

Views 792

Today in T20 World Group A match is being played for New Zealand vs Namibia, where New Zealand team, batting in the first innings, scored 163 runs for the loss of 4 wickets after the end of 20 overs. Today the Namibian bowlers showed good bowling in the opening overs where today they forced the New Zealand batsmen to struggle. But after that New Zealand's batsmen blew up the bowling of Namibia.

टी20 विश्व में आज ग्रुप ए का मुकाबला न्यूज़ीलैंड बनाम नामीबिया के लिए खेला जा रहा है जहा आज न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर्स की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन्स बनाए। आज नामीबिया के गेंदबाज़ों ने शुरुवाती ओवर्स में अच्छी गेंदबाज़ कर के दिखाई है जहा आज उन्होंने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को संघर्ष करने पर मजबूर किया। मगर उसके बाद न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने नामीबिया की गेंदबाज़ी की धज्जियां ही उड़ा कर रख दी।

#T20WorldCup2021 #NZvsNamWC2021 #NZBatting

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS