The match between West Indies and Sri Lanka was played in Abu Dhabi. Sri Lanka won this match by 20 runs and with this the journey of the current T20 World Cup champion team West Indies has ended with this tournament. This is West Indies' third loss in four matches and due to this defeat, the Caribbean team has been out of the race for the semi-finals. West Indies' performance in this T20 World Cup has been very poor. Three teams have been dropped from Group 1 so far, including Bangladesh, Sri Lanka and now West Indies. Scotland are out of Group 2.
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच अबूधाबी में खेला गया। इस मैच को श्रीलंका ने 20 रन से जीता और इसी के साथ मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम वेस्टइंडीज का सफर इस टूर्नामेंट से समाप्त हो गया है। वेस्टइंडीज की चार मैचों में ये तीसरी हार है और इसी हार के कारण कैरेबियाई टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। वेस्टइंडीज का इस टी20 विश्व कप में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ग्रुप 1 से अब तक तीन टीमें बाहर हो गई हैं, जिनमें बांग्लादेश, श्रीलंका और अब वेस्टइंडीज का नाम शामिल है। ग्रुप 2 से स्काटलैंड की टीम बाहर है।
#T20WC2021 #Semifinal #WestIndies