Govardhan Puja 2021: पंच दिवसीय दीपोत्सव का उत्साह देश- प्रदेश में छाया हुआ है। दिवाली के बाद आज देश प्रदेश में गोवर्धन पूजा को लेकर लोगों उत्साहित है। गोवर्धन उत्सव को देखते हुए आज सुबह से ही कृष्ण मंदिरों (Krishna Temple) में श्रद्धालु की भीड़ जुटने लगी है। कानपुर के द्वारकाधीश मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई ... इस मन्दिर की अपनी खास मान्यता है... तो आईए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्यों खास है कानपुर का यह मंदिर...